Etawah News: अंजली ने विकास जाटव को ढाई लाख रुपये में पति की हत्या की सुपारी दी थी। पुलिस पूछताछ में अंजली ने बताया कि रात दो बजे राहुल और विकास घर आए थे। मनोज ने उस रात काफी शराब पी थी। अंजली ने मनोज का मुंह कंबल से दबा दिया था। उसके बाद विकास और राहुल ने मनोज की गर्दन काट डाली।


loader

Etawah Murder Had illicit relations with adopted son had cut husbands neck wife and lover arrested

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : amar ujala



विस्तार


इटावा जिले में एक गांव के युवक को सुपारी देकर महिला ने गोद लिए बेटे के साथ पति की हत्या की थी। पुलिस की जांच में महिला के गोद लिए बेटे से अवैध संबंध होने का पता चला है। पति के बाधा बनने पर महिला ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने पत्नी और गोद लिए बेटे को जेल भेज दिया है।

तीसरे हत्यारोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस प्रयास में लगी हुई है। ऊसराहार थाना क्षेत्र के गपचिया गांव में शुक्रवार रात अंजली जाटव ने पति मनोज जाटव की हत्या करके पुलिस को झूठी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को अंजली के हाथ-पैर बंधे हुए मिले थे। महिला ने गांव के लोगों पर पति की हत्या करने का आरोप लगाया था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *