संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Tue, 12 Sep 2023 11:28 PM IST
उदी। पछांयगाव थाना क्षेत्र में दृष्टिबाधित युवक की ट्रेन की टक्कर लगने से मौत हो गई। आगरा जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के उदयपुर गावं निवासी ईलेश कुमार ने बताया कि उसके बड़े भाई सनोज कुमार (35) पुत्र रुस्तम सिंह दृष्टिबाधित थे। रास्ता भटकने की वजह से मंगलवार सुबह करीब आठ बजे पछांयगाव थाना क्षेत्र के पुरा निहाल सिंह गांव के सामने बाह, उदी रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए। वहां आगरा जा रही पैसेंजर ट्रेन की टक्कर लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उनके पास से मिले मोबाइल से पुलिस ने घर वालों से संपर्क किया। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी कृष्णा लाल पटेल ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।(संवाद)