संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा

Updated Mon, 11 Sep 2023 11:26 PM IST

ताखा/भरथना। दरवाजे पर जानवरों को बांधते समय हाई वोल्टेज करंट आने से फॉल्ट हो गया। इसे केबल घर के बाहर के बैठे युवक पर टूटकर जा गिरी। हादसे युवक की करंट से दर्दनाक मौत हो गई।

भरथना थाना क्षेत्र के गांव नगला पछांय में सोमवार रात आठ बजे जंटर (35) अपने घेरा से जानवरों को लाकर दरवाजे पर बांध रहे थे। तभी घर में जा रही केबल टूटकर ऊपर गिर गई। आस पड़ोसी जब तक कुछ समझ पाते तब तक युवक करंट से बुरी तरह झुलस गया। ग्रामीणों ने नगरिया सरावा बिजलीघर को सूचना देकर आपूर्ति बंद कराई। तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। हादसे के बाद से पत्नी पूनम व तीन बच्चों कृष्णा (6), बेटी इशानी (4), मिथुन (2) रो-रोकर बेहाल हैं। सूचना पर चौकी इंचार्ज एक्सप्रेसवे ब्रजनंदन सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा जाएगा।



Source link

ब्रेकिंग न्यूज