संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Mon, 11 Sep 2023 11:24 PM IST
बकेवर। कानपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर सुनवर्षा ओवरब्रिज की मिट्टी धंसने और स्लैब टूटने से रोकने के लिए सोमवार को भी ठेका कंपनी कवायद में जुटी रही। कंपनी ने फिलहाल धंसे ओवरब्रिज के सर्विस रोड पर मिट्टी की बोरियां लगवा दी हैं। इससे ओवरब्रिज के साइड की दीवार की स्लैब और अधिक न गिरे। सपोर्ट लगाने के बाद मुख्य सड़क को ऊपर से खोलकर बनाया जाएगा।
इटावा-कानपुर सिक्सलेन हाईवे पर ओवरब्रिज का मार्ग धंसने का सिलसिला तो पिछले साल ही अनंतराम ओवरब्रिज के पुल के पास से शुरू हो गया था। रविवार को सुबह बकेवर क्षेत्र के सुनवर्षा गांव के सामने वाले ओवरब्रिज के एक साइड का मार्ग बारिश के चलते धंस गया था। आरसीसी मार्ग तो फिलहाल नहीं उखड़ी थी, लेकिन ओवरब्रिज के एक साइड की दीवार की स्लैब व मिट्टी उखड़ गई थी। तब काफी मिट्टी सर्विस रोड पर जा गिरी थी।
सर्विस रोड को बनाने वाली ठेकेदार कंपनी ओरिएंटल कंस्ट्रक्शन के पास इस सिक्सलेन के देखभाल का जिम्मा भी सिर्फ 16 साल तक के लिए है। ओरियंटल कंपनी ही अनंतराम व बारा वाला टोल में वसूली करती है। इस कारण देखरेख का जिम्मा ओरिएंटल कंपनी के पास ही है। ओवरब्रिज धंसने के बाद सड़क के क्षतिग्रस्त होने के बाद से सोमवार को भी कर्मचारियों को लगाकर उस स्थान पर मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। सपोर्ट लगाया जा रहा है। कंपनी इटावा से कानपुर को जाने वाले मार्ग की तीन लेन में से दो-दो लेन पर फिलहाल वाहनों के आवागमन के लिए बंद कर दिया है। सोमवार को भी बोरियां भरवाने का सिलसिला जारी रहा। सीपीएम उमेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि उखड़े स्थान पर साइड के किनारे सपोर्ट लगवाया जा रहा है। डिजाइन बनाकर मौसम साफ होने पर रोड को जल्द ही बनवाया जाएगा।