संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा

Updated Thu, 07 Sep 2023 11:59 PM IST

इटावा। नहर में कूदी किशोरी का शव 23 घंटे बाद औरैया जिले में पड़ने वाले अमावता नहर पुल के पास रिश्तेदारों की मदद से खोज निकाला गया। बुधवार को पड़ोसी से कहासुनी के बाद मां की डांट से क्षुब्ध होकर किशोरी ने बहेड़ा नहर पुल से छलांग दी थी। जिसके बाद गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम लगातार प्रयास में जुटी हुई थी।

बुधवार को बकेवर थाना क्षेत्र के मेहंदीपुर गांव निवासी कमल की पत्नी और उसकी पुत्री की मनीषा (15) से पानी भरने को लेकर विवाद हो गया था। इस पर कमल की पत्नी मनीषा के घर जाकर उसकी मां को उलाहना देने गई थी। तब मनीषा को उसकी मां ने डांट लगा दिया था। इससे वह क्षुब्ध होकर अपने गांव से पांच किलोमीटर दूर स्थित बहेड़ा नहर के पुल पर साइकिल से गई और साइकिल को उसने पुल के किनारे खड़ा कर दिया बुधवार शाम पांच बजे नहर में छलांग लगा दी थी।

राहगीरों की सूचना पर पुलिस और एसडीएम चकरनगर विजय शंकर तिवारी मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से देर रात नौ बजे तक उसकी तलाश में जुटे रहे। गुरुवार को प्रशासन के निर्देश पर एटा से एसडीआरएफ की टीम ने पहुंचकर सुबह आठ बजे से किशोरी के लिए नहर में तलाशी अभियान चलाया। टीम को किशोरी के रिश्तेदारों की मदद से घटना से 10 किलोमीटर दूर औरैया जनपद के अजीतमल थाना क्षेत्र के अमावता नहर पुल के पास नहर से गुरवार शाम चार बजे के करीब उसका शव खोज निकाला । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवा दिया। सूचना पर विधायक राघवेंद्र गौतम घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

मंडल स्तर पर दौड़ में चैंपियन थी मनीषा

मनीषा पांच बहनों व दो भाइयों में सबसे छोटी थी। मृतका के पिता मजदूरी करते हैं। किशोरी लोक मान्य रुरल इंटर काॅलेज में कक्षा 10 की छात्रा थी। मृतक किशोरी जनपद व मंडल स्तर पर दौड़ प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त कर चैंपियन बनी थी और प्रदेश स्तर पर उसका चयन हो चुका था। काॅलेज के प्रधानाचार्य शिवशंकर त्रिपाठी ने उसकी मौत पर संवेदना व्यक्त की है।



Source link

ब्रेकिंग न्यूज