बसरेहर। चौबिया थाना क्षेत्र के गांव छतरपुरा में गुरुवार शाम सोशल साइट पर कमेंट करने पर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे व ईंट पत्थर चले। इसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस घायलों को सरकारी जीप से सीएचसी ले गई। जहां डॉक्टर के नदारद होने पर घायल एक घंटे तक तड़पते रहे। सीएमओ से शिकायत करने के बाद पहुंचे डॉक्टर ने घायलों का इलाज किया।
गुरुवार देर शाम छतरपुरा गांव में सोशल साइड पर कमेंट करने पर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों तरफ से पथराव व लाठी-डंडे चले। इसमें एक पक्ष से प्रदीप, राकेश, मोहित व दूसरे पक्ष से जनवेद, विकास पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने देरी न करते हुए सभी घायलों को तत्काल तत्काल इलाज के लिए अपनी सरकारी जीप से बसरेहर सीएचसी ले गई। देर शाम साढ़े आठ बजे सीएचसी पर डॉक्टर के नदारद होने पर इलाज के लिए पहुंचे पांचों घायलों को इलाज के लिए इंतजार करना पड़ा।
घायल जनवेद ने बताया कि डॉक्टर न होने की वजह से सीएचसी में एक घंटे बीत गया। सिर में गंभीर चोट लगने से खून बह रहा था। डॉक्टर के नहीं होने पर न तो इलाज हो रहा था, न ही जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा था। सीएमओ से शिकायत के बाद एक घंटे के बाद डॉक्टर के आने के बाद इलाज किया गया। थानाध्यक्ष मंसूर अहमद ने बताया कि दोनो पक्षों से जनवेद, विकाश, प्रदीप, राकेश, मोहित, समेत आठ लोगों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. विकास सचान ने बताया कि ड्यूटी पर नदारद होने पर डाॅ. सतेंद्र यादव को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है। लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।