इटावा। भरथना पुलिस ने सोमवार रात बाहरपुरा नहर पुल पर चोरी की बाइकों पर सवार अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के नौ सदस्यों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से दो तमंचे व निशानदेही पर एक खंडहर से छह बाइकें बरामद की गईं। मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपियों को आवश्यक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया।

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि भरथना के प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र राठी अपनी टीम के साथ सोमवार रात बाहरपुरा नहर पुल के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने चार बाइक सवारों को रोका, पुलिस ने बाइक के कागजात मांगे तो वह कागजात नहीं दिखा सके। पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली तो उनके पास से दो तमंचा कारतूस फर्जी नंबर प्लेट मास्टर चाबी के अलावा अन्य सामान बरामद हुआ।

पुलिस ने जब थाने ले जाकर उनसे पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उक्त बाइकें चोरी की हैं। कुछ बाइकों को उन्होंने छुपाकर रखा है। इस पर पुलिस ने छुपाकर रखी बाइकों को बरामद कर लिया। पूछताछ में पकडे़ गए लोगों ने अपने नाम रोहित निवासी शेखू पर सरैया , रवि निवासी अकबरपुर राधाकृष्ण निवासी मोहब्बतपुर, अमित निवासी पाठक पुरा, पिंटू निवासी मोहब्बतपुर, आशीष उर्फ छोटे निवासी मोहब्बत पुर थाना बसरेहर, योगेंद्र रावत निवासी यादव नगर भरथना, अभिषेक व आलोक यादव निवासी नगला नगरू थाना भरथना बताए। एसएसपी ने टीम को 20 हजार का इनाम दिए जाने की भी घोषणा की है।

इस तरह करते थे अपराध

एसएसपी ने बताया कि जिला अस्पताल, रेलवे स्टेशन, सैफई मेडिकल कॉलेज, आगरा, राजस्थान व अन्य स्थानों पर रेकी करते हैं, जैसे ही कोई बाइक खड़ी करके जाता है तो तुरंत लॉक तोड़कर बाइक चुरा लेते हैं। मुख्य सरगना आलोक कबाड़ियों को बाइक बेच देता है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *