संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा

Updated Tue, 29 Aug 2023 12:26 AM IST

इटावा। 25 अगस्त को डियर सफारी में अजगर के हमले से घायल चीतल ने दम तोड़ दिया है। इस पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव ने ट्वीट कर नाराजगी जताई है।

25 अगस्त को सफारी पार्क के डियर सफारी में अजगर घुस आया था। इस दौरान उसने एक चीतल पर हमला कर उसे घायल कर दिया था। चीतल के पैर में चोट आ जाने की वजह से उसे चिकित्सकों की ओर से इलाज दिया गया, पर टीम उसे बचा नहीं सकी। वहीं, अगजर को रेस्क्यू कर बाहरी प्रवास में छोड़ दिया गया था। निदेशक दीक्षा भंडारी ने बताया कि चीतल पर अजगर ने हमला किया था। हालांकि वह उसे ज्यादा चोट नहीं पहुंचा पाया था। उसे उपचार दिया जा रहा था, लेकिन कमजोर वन्यजीव होने की वजह से उसे नहीं बचाया जा सका।

अखिलेश का ट्वीट

रविवार रात ट्वीट से सफारी में खलबली है। सफारी का बजट सरकार खा गई। अजगर चीतल खा गया। पांच शावक, भालू, तेंदुआ की जान अक्षम अधिकारियों की गैर जिम्मेदाराना प्रशासनिक लापरवाही खा गई। उन्होंने यह भी लिखा है कि लायन सफारी के लिए प्रशिक्षित प्रशासनिक व्यवस्था की जाए और इन घटनाओं की जांच बैठाई जाए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *