संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Fri, 01 Sep 2023 12:18 AM IST
बकेवर (इटावा)। थाना क्षेत्र के लखना कस्बे में अधिवक्ता ने घर के अंदर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के मुताबिक, अधिवक्ता पिछले कुछ दिनों से तनाव में चल रहे थे। वह औरैया कचहरी में वकालत करते थे।
कस्बे के पुराना नहर पुल पार मोहल्ला में रहने वाले अधिवक्ता रीतेश शर्मा (50) औरैया कचहरी में वकालत करते थे। परिजनों का कहना है कि तीन दिन से वह किसी बात को लेकर तनाव में थे। पूछने पर उन्होंने कुछ नहीं बताया था। बुधवार शाम वह अपने घर के बाहरी कमरे में गए और उन्होंने कमरे की छत के कुंडा में लोअर का फंदा बनाकर उसके सहारे लटककर आत्महत्या कर ली। थोड़ी देर बाद अधिवक्ता की मां कमरे में आई और पुत्र को फंदे पर लटकता देखा तो चीख उठीं। उनकी आवाज सुनकर परिजन व मोहल्ले के लोग दौड़कर पहुंचे और अधिवक्ता को फंदे से उतारकर जिला अस्पताल ले गये जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।