संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Thu, 17 Aug 2023 11:47 PM IST
बसरेहर। थाना क्षेत्र के अपहृत युवती को पुलिस ने बरामद कर लिया है। उसके बयानों पर पुलिस ने दुष्कर्म की धाराएं बढ़ाकर आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी सनत कुमार ने बताया कि एक गांव से बीते दस जुलाई को एक युवती के अपहरण की जानकारी थाने पर दी गई थी। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। सर्विलांस की मद्द से युवती को बरामद करके आरोपी रोहित निवासी सरैया ताड़ को भी गिरफ्तार कर लिया। युवती को इटावा न्यायालय में बयान कराए गए। बयानों के आधार पर दुष्कर्म की धाराएं बढ़ाकर आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।