इटावा। देश आजादी का अमृत महोत्सव पूरे जोश और हर्षोल्लास से एक पर्व के रूप में मना रहा है। यह पर्व हमें अमर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और बलिदान की याद दिलाता है, स्वतंत्रता दिवस हमें आत्म चिंतन करने तथा महान देशभक्तों के सपनों एवं लक्ष्यों को प्राप्त करने की प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करता है। हमारे वीर सेनानियों ने आजादी दिलाने के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किया, अपने प्राणों की आहुति दी, यातनाएं झेली, मजहब को आड़े नहीं आने दिया, सभी ने गुलामी से मुक्ति दिलाने के एकजुट होकर संघर्ष किया तब हमें स्वाधीनता मिली। यह बातें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नुमाइश ग्राउंड में ध्वजारोहण के दौरान प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री, इलेक्ट्रॉनिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग अजीत सिंह पाल ने कही ।

राज्यमंत्री ने शहीद स्तंभ पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि यह आजादी के अमृत महोत्सव की 77 वीं वर्षगांठ है। इसे प्रदेश सरकार की ओर से आजादी महाउत्सव के रूप में बहुत ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने मंत्री को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। सदर विधायक सरिता भदौरिया ने कहा कि भौगोलिक स्थिति एवं संघर्ष के साथ उन्होंने हमें आजाद किया। ऐसे ही समाज को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दें।

ध्वजारोहण के बाद अजीत सिंह ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत, पूर्व विधायक सावित्री कठेरिया, जिला महामंत्री प्रशांत राव चौबे, ब्लाक प्रमुख गणेश राजपूत, सीडीओ प्रणता ऐश्वर्या, सिटी मजिस्ट्रेट अरुण कुमार गोंड, उप जिलाधिकारी विक्रम सिंह राघव सहित स्कूली छात्र-छात्रांए उपस्थित रहे।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलक्ट्रेट में ध्वजारोहण करने के बाद सीडीओ प्रणता ऐश्वर्या ने कहा कि आजादी के 76 वर्ष पूर्ण करने के बाद आज हम 77 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। पूरा देश इस अवसर को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में धूमधाम से मना रहा हैं। उन्होंने इस अवसर पर सभी शहीदों को याद किया। उन्होंने कहा कि हमारे वीर शहीदों, अमर बलिदानियों ने जिस प्रकार एकजुट रहकर देश को गुलामी की जंजीरों से मुक्ति दिलाई, हम सबका भी कर्तव्य है कि उसी एकजुटता, भाई चारे की भावना के साथ आपसी मतभेद भुलाकर देश की एकता व अखंडता को मजबूत बनाए रखें। देश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

सीडीओ प्रणता ऐश्वर्या ने राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं को गिफ्ट देकर सम्मानित किया। वहीं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और उनके परिजनों को सम्मानित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने टीबी अस्पताल में मरीजों को फल बांटे। सीएमओ को मरीजों के बेहतर इलाज के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अस्पताल परिसर में अशोक के पौधे को रोपित किया। सीएमओ डॉ. गीताराम, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी बीएल संजय मौजूद रहे। (संवाद)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *