संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Mon, 14 Aug 2023 12:47 AM IST
बकेवर। लवेदी थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखना वन रेंज कार्यालय के नजदीक अवैध खनन अधिकारी ने रविवार को छापा मारकर मिट्टी भरी तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली व एक लोडर पकड़ कर सीज की कार्रवाई कर लवेदी पुलिस के सुपुर्द किया।
जानकारी के अनुसार लखना वन रेंज कार्यालय के नजदीक रात में मिट्टी का धड़ल्ले से खनन हो रहा है। खनन कराने वाले शाम होते ही रेंज के नजदीक खाली पड़ी जमीन पर बुलडोजर व ट्रैक्टरों को लगाकर मिट्टी का खनन करने में जुट जाते है। रात भर मिट्टी भरे ट्रैक्टर ट्राली सड़कों पर फर्राटा भरकर मिट्टी भराव करते हैं। सुबह होते ही खनन का कार्य बंद कर दिया जाता है।रविवार की दोपहर खनन होने की सूचना मिलते ही खनन निरीक्षक प्रदीप कुमार राज पुलिस बल के साथ पहुंचे। मौके से पुलिस मिट्टी से भरी तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली व एक लोडर पकड़ा जबकि खनन कार्य में लगे ट्रैक्टर व जेसीबी के चालक भाग गए। खनन निरीक्षक ने पकड़े गए वाहनों को सीज कर दिया।