चकरनगर। सहसों थाना के एमपी बॉर्डर के गांव सोने के पुरा में डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को कुछ असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। इससे क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया। बसपा व भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा कर शांत किया। थानाध्यक्ष ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने का आश्वासन देकर रात में ही प्रतिमा बदलवा दी।

सोने के पुरा गांव में डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा को बुधवार रात करीब साढ़े 11 बजे कुछ बाइक सवार असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। तेज आवाज से आसपास के लोगों को घटना की जानकारी हुई। थोड़ी ही देर में खबर गांव सहित पूरे क्षेत्र में फैल गई। मौके पर पहुंचे बसपा व भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन देख पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए और उन्होंने रातोंरात प्रतिमा को बदलकर भीड़ के गुस्से को शांत कराया।

बसपा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार दोहरे ने बताया कि बुधवार रात समय करीब साढ़े 11 बजे एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात असामाजिक तत्वों ने गांव के बाहर मुख्य मार्ग किनारे डॉ. आंबेडकर की लगी प्रतिमा का हाथ व सिर को क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने मनोज दोहरे की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। पुलिस आरोपितों की तलाश में क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने में भी जुटी है। इधर क्षतिग्रस्त प्रतिमा नदी में विसर्जन के लिए संबंधित थाने में ले जाई गई। थानाध्यक्ष राजीव कुमार यादव ने बताया कि नई मूर्ति स्थापित कर दी गई है। तहरीर के आधार पर अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बसपा जिला सचिव ब्रजेंद्र धनबई ने बताया 2017 में भी कुछ अज्ञात लोग मुंह पर कपड़ा बांधकर आए थे और बाबा साहेब की प्रतिमा का एक हाथ क्षतिग्रस्त कर दिया था। उस समय भी ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया था, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। फिर से अज्ञात लोगों ने बाबा साहेब की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया और पुलिस मामले को दबाने में लगी रही। बसपा जिलाध्यक्ष, जिला सचिव ब्रजेंद्र, कानपुर मंडल प्रभारी डॉ. सुरजन सिंह जाटव, रामनरेश गौतम, बलवीर सिंह, रमेश दोहरे, सत्यनारायण दोहरे, पुष्पेन्द्र, भीम आर्मी से विधान सभा सचिव राहुल सिंह, मीडिया प्रभारी उदय जाटव, छोटू दोहरे आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *