ताखा। दस दिन पहले अहमदाबाद नौकरी के लिए गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद युवक के शव को ताखा लाया गया। परिजनों ने पत्नी के इशारे पर युवक के साथ रह रहे पड़ोसी गांव के युवक पर हत्या करने का शक जताकर शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर सड़क से शव हटवाकर करीब आधे घंटे बाद जाम खुलवाया। वहीं, पुलिस ने मृतक युवक की पत्नी और एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लेकर अहमदाबाद पुलिस को जानकारी दे दी है।

ऊसराहार थाना क्षेत्र के सुतियानी मोड निवासी हाकिम सिंह (38) दस आठ अगस्त को अहमदाबाद में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने के लिए गया था। वह वहां पर किराये का कमरा लेकर रहता था। हाकिम के पिता के अनुसार, दो दिन बाद 10 अगस्त को पड़ोसी गांव का एक युवक भी नौकरी के लिए अहमदाबाद गया था। वह बेटे के साथ ही कमरे में रह रहा था। सोमवार सुबह कमरे में साथ रह रहे युवक ने ही पत्नी को फोन कर हाकिम की मौत की सूचना दी। सिक्योरिटी सुपरवाइजर ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर गांव भेजा।

मंगलवार दोपहर करीब तीन बज शव पहुंचते ही कोहराम मच गया। शक होने पर परिजनों ने मृतक की पत्नी का फोन चेक किया तो उसमें एक ऑडियो मिला। इसमें एक महिला और युवक बात कर रहे हैं। करीब 19 मिनट के ऑडियो में शराब पिलाकर हत्या करने की बात कही जा रही है। ऑडियो सुनकर परिजन भड़क गए उन्होंने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई।

मृतक के परिजनों ने पत्नी और गांव के उक्त युवक पर हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। पुलिस ने मामला अहमदाबाद होने की वजह से रिपोर्ट दर्ज नहीं की। हालांकि परिजनों के आरोप के बाद पुलिस ने पत्नी और आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। उधर, अहमदाबाद पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है। परिजनों के अनुसार, एक वीडियो भी वायरल हुआ है। इसमें आरोपी युवक एक महिला का नाम लेते हुए हत्या की बात कह रहा है। पुलिस ऑडियो और वीडियो की जांच कर रही है। थानाध्यक्ष ऊसराहार विवेक कुमार सिंह ने बताया कि घटना अहमदाबाद देहात के थाना खंडवा क्षेत्र की घटना है। वहां से पुलिस टीम भेजी गई है, जो घटना का मामला दर्ज कर जांचकर कार्रवाई करेगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *