बकेवर। बकेवर महोत्सव दंगल में बुधवार को पहले दिन कई इनामी कुश्तियां हुईं। 7100 इनाम राशि वाली कुश्ती दतिया के अजीत व आगरा के साकेत सिंह के बीच हुई, जिसमें साकेत ने अजीत को पटखनी देकर जीत दर्ज की। 5100 की इनामी कुश्ती हरियाणा के दलीप सिंह व अयोध्या के बाबा अजीत दास के बीच हुई, जिसे बाबा अजीत दास ने जीता। फिरोजाबाद के हैप्पी पहलवान व राजा सिंह महुआ के बीच हुई कुश्ती बराबरी पर छूटी।

पहले दिन आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, जालौन, दतिया, भिंड आदि स्थानों से आए 18 पहलवानों ने दमखम दिखाया। दतिया के इंद्रजीत व चकरनगर के टिंकू सिंह के बीच हुई कुश्ती में इंद्रजीत विजेता बने। फिरोजाबाद के भोजराज व मथुरा के प्रशांत सिंह के बीच हुई कुश्ती में प्रशांत सिंह जीते। इटावा के नवल किशोर व भिंड के अमन कुमार के बीच हुई कुश्ती में नवल किशोर जीते। मुरैना के भारत सिंह व आगरा के राम गोपाल के बीच हुई कुश्ती में भारत सिंह ने बाजी मारी।

सत्या देवी बिट्टा कुंअर ट्रस्ट की ओर से आयोजित हो रहे बकेवर महोत्सव में हुए दंगल को देखने के लिए आसपास के गांवों के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। दंगल का शुभारंभ समाजसेवी व भारत विकास परिषद के प्रांतीय पदाधिकारी सत्य प्रकाश उपाध्याय ने पहलवानों का हाथ मिलाकर किया। बकेवर महोत्सव के अध्यक्ष व पूर्व ब्लाक प्रमुख अशोक चौबे, जगराम सिंह, डाॅ. राजेश सिंह चौहान, योगेंद्र सिंह चौहान, पुरुषोत्तम मिश्रा, सोमेश अवस्थी, डाॅ. राजेश चौहान, राजेंद्र त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *