इटावा। जिले के 22 केंद्रों पर रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा होगी। इसमें दोनों पालियों में 19 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। शनिवार को तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए संत विवेकानंद स्कूल में सभी केंद्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक की गई। इसमें केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से मिले निर्देशों के बारे में सभी को अवगत कराया गया।
बैठक का शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉ. आनंद ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। बैठक में पहुंचे 22 केंद्र अधीक्षक एवं औरैया मैनपुरी से पहुंचे 26 पर्यवेक्षकों को परीक्षा को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। इन्हें बताया गया कि परीक्षा पहली पाली में सुबह साढ़े नौ से 12 बजे एवं दूसरी पाली दोपहर दो बजे से साढ़े चार बजे तक संपन्न होगी। परीक्षार्थियों को सुबह साढ़े सात से साढ़े नौ तक एवं दोपहर 12 बजे से दो बजे तक सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश दिया जाएगा।
परीक्षा में किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोबाइल फोन, घड़ियां, कैलकुलेटर, चश्मा, एयरफोन, पेंसिल बॉक्स और कागज के टुकड़े इत्यादि पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं। परीक्षार्थी केवल अपना प्रवेश पत्र एवं फोटो पहचान पत्र लेकर केंद्र पर उपस्थित होगा। यदि किसी वजह से परीक्षार्थी अपना फोटो पहचान पत्र या एडमिट कार्ड नहीं लाता है तो ऐसी स्थिति में परीक्षार्थी अपना रोल नंबर बताकर अपेंडिक्स एफ फॉर्म भरकर परीक्षा दे सकता है। दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्रों पर ग्राउंड फ्लोर पर बने कक्ष में परीक्षा दिलाने के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। परीक्षा में प्रथम पाली में 10268 एवं दित्तीय पाली में 9249 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसके लिए जनपद में 22 परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया गया है।