बसरेहर। हिस्ट्रीशीटर पर थाना पुलिस के कोई कार्रवाई नहीं करने पर प्रताड़ित होकर वृद्ध ने यमुना नदी में छलांग लगा दी थी। हिस्ट्रीशीटर ने वृद्ध को मृत दिखा कर उसका पुश्तैनी मकान का बैनामा अपने नाम करा लिया था। जिससे वृद्ध बेहद परेशान था। एसएसपी के आदेश के बाद पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर उसके बेटे और भांजे के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।
बसरहेर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी पीड़ित वीरेंद्र तोमर (70) निवासी ने थाने में हिस्ट्रीशीटर के प्रताड़ित रिपोर्ट दर्ज कराने गया था। जिसकी थाना पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं थी। बीते तीन अगस्त को वृद्ध ने बढ़पुरा थाना क्षेत्र में यमुना नदी के पुल से छलांग लगा दी थी। पुलिस प्रशासन वृद्ध की तलाश में जुटा हुआ है। नदी में छलांग लगाने से पहले वृद्ध ने दो सुसाइड नोट लिखे थे, जिसके बाद उनकी पत्नी ने एसएसपी से मिल कर मामले की जानकारी दी। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने पड़ताल करने के बाद बीते सोमवार की रात हिस्ट्रीशीटर पिंकी यादव उसका बेटा अजय यादव और भांजा नीरज यादव के खिलाफ धोखाधड़ी, जान से मारने की धमकी व आत्महत्या के लिए उकसाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
जानकारी के अनुसार, बसरेहर क्षेत्र के गांव नगला टिकुर निवासी हिस्ट्रीशीटर पिंकी यादव उर्फ अश्विनी कुमार ने वीरेंद्र सिंह तोमर को मृत दिखाकर उनके बेटे धर्मेंद्र को डरा धमका कर पुश्तैनी मकान का बैनामा करा लिया था। जब वीरेंद्र सिंह को इस सारे मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने कोर्ट में मुकदमा दायर कर दिया था। इसके बाद से ही लगातार हिस्ट्रीशीटर पिंकी व उसका बेटा अजय और भांजा नीरज वीरेंद्र सिंह तोमर और उसके परिवार को डरा धमका रहा था। कई बार उनके साथ मारपीट भी की। वीरेंद्र सिंह थाने में पहुंचकर हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ शिकायत की लेकिन पुलिस ने सुनवाई नहीं की। इसके बाद उन्होंने सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की लेकिन पुलिस से साठ गांठ होने के कारण पुलिस ने मामले को गंभीरता से नही लिया। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।
सन 2005 में पहला मुकद्दमा हत्या की धारा में दर्ज किया गया उसके बाद क्षेत्र में अपराध जगत में बढ़ता चला गया और इसके ऊपर तीन हत्या, लूट और हत्या के प्रयास व चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज होते रहे। जिसके बाद इसको थाना क्षेत्र के टॉप टेन सूची में शामिल किया गया और थाना परिसर और बोर्ड चस्पा कराए गए। उसके बाद भी अपराधी ने थाना पुलिस से सांठगांठ कर क्षेत्र में खौफ का माहौल बनाकर राज कर रहा है। पुलिस के लचर रवैये की वजह से वृद्ध को मजबूरन आत्म हत्या करने पर मजबूर होना पड़ा।