इटावा। लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद आज करीब 52702.36 लाख रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। जिन परियोजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा। इनकी पड़ताल शनिवार को अमर उजाला ने की तो कुछ जगहों पर काम पूरा करने की कवायद की जा रही थी। वहीं, कुछ जगहों पर कराया गया निर्माण कार्य क्षतिग्रस्त भी हो चुका था। ऐसे में माना जा रहा है कि आधी-अधूरी तैयारी के बीच ही पीडब्ल्यूडी मंत्री लोकार्पण करेंगे।
मानिकपुर मोड़ से लॉयन सफारी जाने वाले सुनवारा बाईपास मार्ग का चार लेन सीमेंट कंक्रीट मार्ग के निर्माण कार्य का आज पीडब्ल्यूडी मंत्री लोकार्पण करेंगे। इस मार्ग को बनाने के लिए राज्य योजना से 24 अगस्त 2021 में स्वीकृति मिली थी। इसके बाद करीब 7.20 किमी के रास्ते का निर्माण कराना शुरू कर दिया गया था। इसका काम 31 मार्च 2023 तक पूरा भी करा लेना था, लेकिन 11827.59 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़क काम पूरा शनिवार शाम तक पूरा नहीं हो सका। देर शाम तक कर्मचारी काम पूरा कराने की कवायद में लगे थे।
चकरनगर प्रतिनिधि के अनुसार, राज्य सड़क निधि के तहत चकरनगर क्षेत्र की फूप चौरेला मार्ग के किलोमीटर संख्या 5, 6, 7, 8, 24, 25, 26 से 37 किलोमीटर तक मरम्मत और नवीनीकरण के लिए जनवरी में परियोजना स्वीकृत हुई थी। इसे जुलाई में पूरा भी कर लिया गया, लेकिन बारिश के बीच पचनद सेतु पुल से पहले गिट्टी उखड़ने लगी है। वहीं, पचनद मोड़ के पास भूप सिंह के घर के पास सड़क पर कटान हो गया है। वहीं, पुरा खेरा गांव के पास भी गहरा कटान होने से हादसों का डर बना हुआ है। लगभग एक माह पहले हुई झमाझम बारिश के बीच यह स्थितियां हो जाने से 464.98 लाख से कराया गया काम दम तोड़ रहा है। इस सड़क भी आज लोक निर्माण मंत्री लोकार्पण करेंगे।
जसवंतनगर प्रतिनिधि के अनुसार, नागरी से जोनई के आबादी भाग में सीसी एवं नाली निर्माण का कार्य 17 दिसंबर 2021 में स्वीकृत हुआ था। 21 जनवरी 2023 को यह काम पूरा भी होना था। 66.56 लाख रुपये की कीमत से बनने वाला यह कार्य समय रहते पूरा तो हो गया, लेकिन वह नाली उखड़ने भी लगी। वहीं, सड़क का काम अभी भी पूरा नहीं हो सका। इसका भी आज मंत्री लोकार्पण करेंगे। देर शाम तक इसकी मरम्मत का कार्य कराया जा रहा था। गांव के अशोक मिश्रा, बटेश्वरी दयाल, दलवीर सिंह, श्रीनारायण शर्मा, राजेश कुमार, विकास कुमार ने बताया कि गांव में बनी सड़क के साथ नाली कई जगह से टूट रही है। विभाग ने सड़क बनाने के बाद दोबारा यहां आना उचित नहीं समझा। लगभग तीन दिन पूर्व से लोक निर्माण विभाग के लोग आ रहे हैं और हाईवे से गांव आने वाली सड़क को ठीक करने में जुटे हुए हैं।
वर्जन
कुछ सड़कें बारिश की वजह से कट गई हैं। उन्हें सही कराया जा रहा है। वहीं, कुछ जगह काम बारिश की वजह से प्रभावित हुआ है। सभी कामों को पूरा कराने का प्रयास किया जा रहा है। – नरेश चंद्र, अधीक्षण अभियंता