सैफई (इटावा)। उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय से नवजात चोरी करने वाले दंपती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से पुलिस ने बच्चे को लेकर परिजनों को सौंप दिया और आवश्यक कार्रवाई के बाद आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया। तीन दिन पहले ही महिला ने दंपती से जान-पहचान बनाई थी। फिर खुद को बच्चे को खिलाने के बहाने उसे चोरी कर फरार हो गई।

थाना प्रभारी मोहम्मद कामिल ने बताया कि औरैया के अछल्दा थाना क्षेत्र के रामपुर बैश गांव निवासी रामप्रताप ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसमें बताया गया था कि पानीपत के एक निजी अस्पताल में उसकी पत्नी निशा ने चार अक्तूबर को बेटे को जन्म दिया था। पैसे की कमी पर हम लोग गांव आ गए थे। 21 अक्तूबर को निशा की अचानक हालत बिगड़ने पर उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के ओपीडी बिल्डिंग में महिला मेडिसिन वार्ड में भर्ती कराया था। वहां वार्ड में एक महिला व एक पुरुष मिले। जिससे जान पहचान हो गई और खूब मेलजोल हो गया। 26 अक्तूबर को अस्पताल से छुट्टी होने वाले दिन उसकी बहन माया बच्चे को लेकर नीचे पार्क में धूप में बैठी थी। प्यास लगने पर वह बच्चे को धूप में लिटाकर पार्क में लगे हैंडपंप पर पानी लेने गई चली गई। इस बीच वहां वही अपरिचित महिला बैठी हुई थी। जो बच्चे को लेकर गायब हो गई थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी थी। मुखबिर की सूचना पर आरोपी महिला व पुरुष तीन बच्चों के साथ आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के टिमरुआ कट पुल से कहीं जाने की फिराक में थे। पुलिस ने आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक ने अपना नाम दयाशंकर निवासी कुदरकोट थाना बिधूना जिला औरैया और आरोपी महिला विमला देवी निवासी बिहारीपुर थाना भरथना बताया। उनके पास से चोरी किया गया बच्चा व दो आरोपी महिला के बच्चे मिले। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े आरोपी दंपती हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बच्चे को बेचने जा रहे थे। तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।

दो साल से सैफई में रह रहे आरोपी

आरोपी सैफई में लगभग दो साल से कमरा किराए पर लेकर रह रहे हैं। विश्वविद्यालय में स्थित मैस में भी वह काम कर चुके हैं। पुलिस के बच्चे को बरामद करने के बाद परिजनों को थाने पर बुलाया गया। पिता रामप्रताप व मां निशा को व बच्चे को पाकर भावुक हो गए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *