ताखा। संकुल शिक्षकों की बैठक तहसील सभागार में हुई। इसका उद्देश्य आयुष्मान कार्ड से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जनसामान्य को बताना है। आयुष्मान कार्ड धारक का पांच लाख तक का इलाज मुफ्त में किए जाने की योजना है।
एसडीएम देवेंद्र कुमार पांडे ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि पंचायत सहायक, आशा, जन सेवा केंद्र या पात्र व्यक्ति स्वयं एप डाउनलोड कर आयुष्मान कार्ड बना सकता है। सभी संकुल शिक्षक जनसामान्य को जागरूक करें और शत-प्रतिशत कार्ड बनवाने में सहयोग करें। सभी पात्र व्यक्तियों को जानकारी देकर कार्ड बनवाएं। इसमें सामाजिक आर्थिक एवं जातिगत जनगणना वर्ष 2011 में सूचीबद्ध परिवार, संबल योजना में शामिल परिवार, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत खाद्य पर्ची धारक परिवार, कर्मचारी राज्य बीमा योजना, केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना के लाभार्थी व सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स के कर्मचारियों को चिह्नित अस्पतालों में नियमानुसार उपचार की सुविधा दी जाती है। संकुल शिक्षक राधाकृष्ण, देवेश त्रिवेदी, अवधेश राठौर, रविकांत, नितिन चौबे, मोहम्मद अली, सचिन प्रताप, अरविंद्र कुमार, अमित, सुनील दत्त, विकास यादव समेत कई शिक्षक मौजूद रहे।