संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Thu, 10 Aug 2023 11:52 PM IST
इटावा। अधिवक्ता के पुत्र पर हमला होने के तीन दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर बार एसोसिएशन के पदाधिकारी एसएसपी से मिलने पहुंचे। शहर के उर्दू मोहल्ला के वरिष्ठ अधिवक्ता नदीम अहमद के पुत्र सलमान अहमद नखासा में छह अगस्त को रात 11 बजे दोस्त से मिलकर स्कूटी से घर आ रहा था। रास्ते में हमलावरों ने धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया था। उसका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने अभी तक किसी भी हमलावर को पकड़ा नहीं है। जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष बृजेश दुबे के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का प्रतिनिधि मंडल ने एसएसपी से मिलकर जल्द आरोपियों को जल्द गिरफ्तारी करने की मांग की।(संवाद)