तहसील दिवस में एसडीएम के सामने शिकायत की, ठगी करने वाला गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी
सैफई (इटावा)। थाना क्षेत्र के ग्राम हरचंदपुर में भूसा जलाने को लेकर दो पक्षों में हुए झगड़े के मामले में पुलिस ने एक युवक को अवैध राइफल के साथ गिरफ्तार कर लिया। थाने में बंद युवक को छुड़ाने के नाम पर एक राजनीतिक पार्टी के नेता के छोटे भाई ने युवक के परिजनों से एक लाख बीस हजार रुपये की ठगी कर ली। युवक के जेल जाने पर परिजन शनिवार को तहसील दिवस में पहुंचे और एसडीएम से शिकायत की। एसडीएम ने ठगी करने वाले युवक को बुलाकर पुलिस के हवाले कराया।
हरचंदपुर गांव में दयाराम व संतोष कुमार के बीच गेहूं का भूसा जलाने को लेकर झगड़ा हुआ था। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर फायरिंग करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने जांच में प्रथम पक्ष दयाराम दिवाकर के पुत्र शिवाजीत सिंह के पास से 12 बोर की राइफल बरामद की थी। उसे हिरासत में लेकर पुलिस ने हवालात में बंद कर दिया था। उसे छुड़ाने के नाम पर सैफई ब्लॉक क्षेत्र के एक राजनीतिक पार्टी के मंडल अध्यक्ष के छोटे भाई ने एक लाख बीस हजार रुपये ले लिए थे।
इसके बावजूद अवैध असलहा रखने के आरोप में थाने में बंद युवक को पुलिस ने शनिवार को कोर्ट में पेशकर कर जेल भेज दिया। युवक के परिजनों को जब जानकारी हुई और वह तहसील सैफई में पहुंचे। संपूर्ण समाधान दिवस में ग्राम पंचायत बरौली कला की पूर्व प्रधान मीरा देवी ने एसडीएम सुशांत श्रीवास्तव के सामने पूरे मामला रखा। एसडीएम ने रुपये लेने वाले विकास उर्फ पिंकी यादव निवासी मटियार को मौके पर बुलाकर पूछताछ की तो उसने रुपये लेने की बात स्वीकार की।
इस पर एसडीएम ने आरोपी युवक को पुलिस हिरासत में लेने का आदेश देकर थाने में भेज दिया। थाना प्रभारी बलराम मिश्रा ने बताया कि हरचंदपुर में हुए झगड़े के मामले में शिवाजीत सिंह को अवैध राइफल के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं, विकास उर्फ पिंकी यादव निवासी मटियार को गिरफ्तार कर उससे रूपये को बरामद किए गए हैं। आरोपी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।