इटावा। फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र में इंजीनियर की कनपटी पर तमंचा लगाकर बेखौफ बाइक सवार लुटेरों ने चेन व दो अंगूठी लूट ली। पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया।
बाइक सवार बदमाशों ने औरैया के सैनिक काॅलोनी निवासी इंजीनियर सुरजीत सिंह के साथ फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर भरथना ओवरब्रिज के ऊपर तमंचे के बल पर सोने की चेन व दो अंगूठी लूट ली। सुरजीत ने बताया कि वह औरैया से निजी काम से अपनी कार से दिल्ली जा रहे थे।
मंगलवार रात करीब 12 बजे भरथना ओवरब्रिज पर किनारे कार खड़ी करके नीचे उतरे थे, तभी पीछे से दो बाइक सवार आए। एक बदमाश ने कनपटी पर तमंचा लगा दिया। दूसरे बदमाश ने उनके गले से सोने की चेन और हाथ से दो अंगूठियां लूटकर दोनों जसवंतनगर की ओर भाग गए। सुरजीत ने कार से बदमाशों का पीछा करने का प्रयास किया, लेकिन तब तक वह फरार हो चुके थे।
सूचना पर पहुंची यूपी 112 पुलिस ने पीड़ित के साथ जसवंतनगर तक बदमाशों का सुराग लगाने का प्रयास किया, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला। इस संबंध में पीड़ित इंजीनियर ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। थाना प्रभारी रमेश सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर दो बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।