इटावा। लंबे इंतजार के बाद इटावा को डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र की सौगात मिली। यह देश का 432 वां उत्तर प्रदेश का 31 वां तथा डाक विभाग के आगरा परिक्षेत्र का आठवां पासपोर्ट कार्यालय है। शुक्रवार को उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री साध्वी निरजंन ज्योति ने पासपोर्ट कार्यालय का उद्घाटन किया।
सांसद डॉ.रामशंकर कठेरिया ने कहा कि ठगबंधन की सरकार नहीं बनेगी। मध्य प्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में फिर से कमल खिलेगा। कहा कि फर्जी इंडिया गठबंधन बोलता है कि महंगाई हो गई है। लेकिन गैस सिलिंडर के दाम कम हो गए इस पर नहीं बोलते। सपा सरकार में जो गुंडई थी, वह खत्म हो गई है। कब्जा भी नहीं हो रहे हैं। सपा और बसपा के लोग कहते हैं कि विधानसभा चुनाव में वोट भले अपनी पार्टी को देते हों लेकिन लोकसभा चुनाव में मोदी जी को वोट देंगे। सांसद ने कहा कि कांग्रेस तो लगभग खत्म हो गई है। सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि धरती पुत्र कहे जाने वाले मुलायम सिंह यादव तीन बार मुख्यमंत्री रहे पर इटावा में कोई काम नहीं कराया। जो किया वह सैफई में हुआ। इटावा का घोर अपमान व तिरस्कार किया गया। रामनगर फाटक पर पुल भी नहीं बनवा सके जो अब तेजी से बन रहा है।
इटावा में पासपोर्ट कार्यालय नहीं होने की वजह से लोगों को आगरा अथवा कानपुर जाना पड़ता था। अब इटावा-औरैया के लोगों को कानपुर नहीं जाना पड़ेगा। बताया कि जब वह आगरा के सांसद थे, तब पता चला कि आगरा में पासपोर्ट कार्यालय नहीं होने से लोगों को गाजियाबाद जाकर पासपोर्ट बनवाना पड़ता था। इस मुद्दे को तीन बार लोकसभा में उठाया अधिकारियों को बार-बार पत्र लिखने के बाद तीन महीने बाद आगरा में पासपोर्ट कार्यालय खुला।
कहा कि पासपोर्ट बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है सारे कागजात लेकर आएं। उन्हें लखनऊ भेजा जाएगा, इसके 15 दिन बाद पासपोर्ट बनाकर भेज दिया जाएगा। लोग पासपोर्ट का नवीनीकरण भी करा सकेंगे।
इस दौरान पूर्व सांसद रघुराज सिंह, पूर्व विधायक सावित्री कठेरिया, भाजपा जिला महामंत्री अन्नू गुप्ता व प्रशांत राव चौबे, पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन शर्मा, भाजपा जिला मंत्री डॉ.ज्योति वर्मा, महिला मोर्चा जिला मंत्री प्रीती दुबे, कृष्ण मुरारी गुप्ता, अंशुल दुबे आदि भाजपा नेताओं के अलावा क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय लखनऊ के क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी कनिष्क शर्मा, आगरा परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल राजीव उमराव, डाक अधीक्षक चंद्रशेखर बरुआ समेत पासपोर्ट अधिकारी उपस्थित रहे। संचालन लकी सिंह ने किया।