संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Wed, 23 Aug 2023 12:20 AM IST
बसरेहर। एक माह पहले हुए बच्चों के विवाद को लेकर मंगलवार देर शाम चचेरे भाई समेत तीन लोगों ने ई-रिक्शा चालक पर हमला बोल दिया। उसे लाठी-डंडों से पीटकर अधमरा कर दिया। परिजन उसे गंभीर हालत में सीएचसी ले गए। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
थाना बसरेहर क्षेत्र के गांव मोहब्बतपुर निवासी बांकेलाल का बेटा सत्यपाल (35) शहर में ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था। मंगलवार देर शाम वह ई-रिक्शा लेकर घर आया। वह ई-रिक्शा खड़ा ही कर पाया था कि पड़ोस में रहने वाले चचेरे भाई समेत तीन लोगों ने उससे गालीगलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर हमला कर दिया और लाठी-डंडों से उसे बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। शोर सुनकर सत्यपाल के परिजन दौड़े तो आरोपी उसे लहूलुहान हालत में छोड़कर भाग गए। परिजन गंभीर हालत में सत्यपाल को सीएचसी ले गए। वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सत्यपाल के बड़े भाई राजकिशोर का कहना है कि एक माह पहले बच्चों की लड़ाई पर पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदारों से कहासुनी हो गई थी। तब से आरोपी रंजिश मान रहे थे। मंगलवार देर शाम उन्होंने भाई पर हमला करके उसे मार दिया। सूचना पर सीएचसी पहुंची मृतक की पत्नी शीतला देवी का भी रो-रोकर बुरा हाल है। एसओ सनत कुमार ने बताया कि मारपीट की सूचना पर पहुंचे थे। घायल ई रिक्शा चालक को सीएचसी लाया गया था। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम कराया है। परिजनों की तहरीर पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।