इटावा। रक्तदान महादान की सार्थकता को चरितार्थ करते हुए अमर उजाला फाउंडेशन व सामाजिक संस्था इटावा हेल्प डेस्क की ओर से रविवार को चौगुर्जी स्थित अग्रवाल कॉम्प्लेक्स में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें 20 महादानी युवाओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। इनमें छात्र, कारोबारी, शिक्षक व खिलाड़ी शामिल रहे। इनमें पांच लोगों ने पहली बार स्वेच्छापूर्वक रक्तदान किया।
राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस का शुभारंभ सांसद प्रो. रामशंकर कठेरिया ने फीता काटकर व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। उन्होंने रक्तदान करने वाले युवाओं के बीच पहुंचकर उनका मनोबल बढ़ाया। कहा कि रक्तदान प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को करना चाहिए, जिससे किसी व्यक्ति की जान बचाई जा सके। कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दूसरा दान नहीं है। रक्तदान करने से किसी प्रकार की कोई परेशानी भी नहीं होती। उन्होंने अमर उजाला, हेल्प डेस्क और आयुर्विज्ञान विवि की टीम के कार्य की सराहना की। हेल्प डेस्क के प्रभारी विशाल चौहान ने बताया कि हेल्प डेस्क कोरोना काल से रक्तदान की मुहिम चला रहा है। इस बार आयुर्विज्ञान विवि के लिए रक्तदान कराया गया। इससे अब हम आयुर्विज्ञान विवि में भी भर्ती होने वाले मरीजों की आसानी से मद्द कर सकेंगे।
इन महादानियों ने किया रक्तदान
स्वैच्छिक रक्तदान करने वालों में पटी गली छिपैटी के गौरव अग्रवाल, रामनगर के नीरज प्रताप सिंह, विजय नगर के रितिक कठेरिया, रामगंज के नितिन सोनी, शांति कॉलोनी के सूर्य प्रताप सिंह, हर्ष नगर के अभिषेक गुप्ता, वैदन टोला के अर्जुन सिंह भदौरिया, पक्का बाग के अश्विनी मिश्रा, विवेक विहार कॉलोनी के अतुल यादव, राम नगर के भूपेश कुमार, न्यू तुलसी नगर के राजीव कुमार, गांधीनगर के अनुराग पाल, इंद्रा नगर- रामनगर के जितेंद्र भदौरिया, रामनगर के विशाल सिंह, फ्रेंड्स कॉलोनी के मयंक कुमार, चितभवन के सौरभ भदौरिया, आकाश चतुर्वेदी, नितिन दुबे, सौरभ भदौरिया, मयंक पांडे शामिल हैं। सभी महादानियों को एक साथ तीन प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। जबकि, इटावा हेल्प डेस्क टी के सदस्यों ने सभी का पीला पटका पहनाकर स्वागत सम्मान किया।
निशानेबाज राजीव ने पहली बार किया रक्तदान
निशानेबाजी में दिल्ली में इसी साल दो बार प्री नेशनल खेल चुके न्यू तुलसी नगर निवासी राजीव कुमार ने भी पहली बार स्वेच्छापूर्वक रक्तदान किया। बताया नवंबर में दिल्ली में नेशनल खेलने की तैयारी कुनैरा स्थित शूटिंग एकेडमी में कर रहे हैं। उनका सपना ओलंपिक में देश की ओर से खेलना है। रक्तदान शिविर में उप्र आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय की ओर से अधीक्षक डॉ. एसपी सिंह, डॉ. शिवहरे, डॉ. राजेंद्र मिश्रा, नर्सिंग व मेडिकल स्टाफ की ओर से प्रिया सिंह, राकेश मीना, राजेश यादव, कपिल दुबे, प्रेम लाल ने सहयोग प्रदान किया।