इटावा। उद्योग बंधु की बैठक में गुरुवार को इंडस्ट्री लगाने के लिए कम दामों पर जमीन दिलाने का मुद्दा उद्यमियों ने उठाया। वहीं, लोन देने में बैंकों की लापरवाही सामने आने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने किसी भी हाल में पात्र उद्यमियों की फाइलें न रोकने के निर्देश दिए। उधर, बैठक में अनुपस्थित बिजली विभाग के एक्सईएन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं।
कलक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को हुई बैठक में डीएम अवनीश राय ने औद्योगिक निवेश में तेजी से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों से उद्यमियों की ओर से किए गए आवेदन पत्र पर शीघ्र कार्रवाई के लिए कहा। जनपद में संचालित डेरी के उद्यमियों की ओर से कार्य कराए जाने के लिए अनुबंध कर रोजगार उपलब्ध कराने के काम में भी तेजी लाने को कहा। निर्देशित किया कि निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित प्रकरणों के निस्तारणों में भी लेट लतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उद्योग विभाग की ओर से संचालित विभिन्न योजनाएं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनाओं के संबंध में संबंधित अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का लाभ देने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने अग्रणी जिला प्रबंधक को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की कोई भी लंबित नहीं होनी चाहिए। इसको दिसंबर तक अवश्य निस्तारित किया जाए।
उद्यमी भारतेंदु भारद्वाज और अमित वर्मा ने बैठक में बताया कि वह इंडस्ट्री लगाने के लिए जमीन चाहते हैं, लेकिन उन्हें नहीं मिल पा रही है। सराय ऐसर में बने औद्योगिक क्षेत्र में जमीन की कीमत अधिक होने की वजह से उद्यमी वहां जमीनें लेने में अक्षम हैं। ऐसे में उन्होंने ग्राम समाज, राजस्व आदि की सरकारी जमीनें लीज पर दिलाने की मांग की। जसवंतनगर के एक उद्यमी के बिजली की समस्या उठाने पर उन्होंने संबंधित एक्सईएन को तलब किया तो पता चला कि वह अनुपस्थित हैं। इस पर उनका एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया। अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव, एसपी क्राइम सुबोध गौतम, उपायुक्त उद्योग सुधीर कुमार, अग्रणी जिला प्रबंधक समस्त उद्यमियों सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।