सैफई (इटावा)। वैदपुरा थाना क्षेत्र के महोला स्थित सेंट्रल जेल में हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी की ब्रेन हेमरेज से मौत हो गई है। नायब तहसीलदार ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जिला कन्नौज के सौरिख थाना क्षेत्र के गांव शंकरपुर निवासी जयवीर सिंह शाक्य (37) 2012 में एक हत्या के मामले में जेल में बंद था। उसे अदालत ने 30 जून 2020 को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। तभी से जेल में सजा काट रहा था। तीन सितंबर को कन्नौज जिला जेल से उसे महोला स्थित सेंट्रल जेल की बैरक नंबर 6 में शिफ्ट किया गया था।
शुक्रवार शाम को अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई। इस पर जेल प्रशासन ने उसे तत्काल सैफई विवि की इमरजेंसी ट्रॉमा सेंटर में पहुंचाया गया था। जहां पर उसे न्यू ओपीडी के चौथी मंजिल पर मेडिसिन विभाग में रखा गया। जहां पर इलाज के दौरान रविवार सुबह 9:30 बजे उसकी मौत हो गई। जेल प्रशासन ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। इस पर परिजन सैफई विवि पहुंच गए।
अस्पताल प्रशासन की सूचना पर नायब तहसीलदार तारा शुक्ला ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि उसे निमोनिया था। ब्रेन हेमरेज की वजह से मौत हुई है। सूचना पर पत्नी मोहिनी कुमारी, पिता अहिवरन सिंह भी अस्पताल पहुंच गए।