इटावा। पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने एंबुलेंस से बिहार ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब की 40 पेटियां बरामद की हैं। एंबुलेंस से एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरा आरोपी फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिशें दे रही है।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि शुक्रवार रात सूचना मिली कि राजस्थान से बिहार तस्कर एंबुलेंस से शराब ले जा रहे हैं। वह शहर के एक गैराज में रुके हुए हैं। इस पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक और आबकारी निरीक्षक जेबी सिंह की संयुक्त टीम को छापेमारी के लिए भेजा गया। टीम ने शहर के मोहल्ला करनपुरा से गैराज से भाग रही एक एबुलेंस को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसमें अंग्रेजी शराब की 40 पेटी बरामद हुईं। पुलिस एक तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी फरार हो गया। पूछताछ में पकड़े गए तस्कर ने अपना नाम अभिषेक उर्फ बेटू निवासी विक्रमपुर थाना सिविल लाइन बताया। पूछताछ में उसने अपने भागे साथी का नाम विजय चौहान उर्फ बाबा निवासी विक्रमपुर बताया। कोतवाली में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उनके पास से कई नंबरों को नंबर प्लेट भी बरामद हुई हैं।
जिस प्रदेश में जाते उसकी लगा लेते थे नंबर प्लेट
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि एंबुलेंस से राजस्थान, हरियाणा, यूपी और बिहार नंबर की कई नंबर प्लेट भी बरामद हुई हैं। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह लोग जिस प्रदेश में प्रवेश करते थे। उस प्रदेश की नंबर प्लेट लगा लेते थे। एंबुलेंस होने की वजह से किसी को शक नहीं होता था। राजस्थान से वह आगरा रुके थे। यहां से वह रात में बिहार के लिए निकले थे।