संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Mon, 04 Dec 2023 12:23 AM IST
बसरेहर (इटावा)। उन्नाव से मथुरा जा रहे बाइक सवार दो दोस्त आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मेटल बीम से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची यूपीडा की टीम ने घायलों को एंबुलेंस से सैफई मेडिकल कॉलेज भिजवाया, जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई।
उन्नाव जिले के थाना आसीवन बंगला खेड़ा निवासी मनोज पुत्र बाबू और उनका दोस्त बहादुर खेड़ा निवासी वीरेंद्र पुत्र (30) पुत्र भुलासी शनिवार को बाइक से वृंदावन, मथुरा दर्शन के लिए जा रहे थे। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे एक्सप्रेसवे पर चौबिया थाना क्षेत्र के बनी हरदू गांव के पास बाइक चला रहे मनोज को झपकी आने से बाइक हाईवे किनारे मेटल बीम से टकरा गई। जिससे मनोज व उसका दोस्त वीरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची यूपीडा की टीम ने दोनों घायलों को इलाज के एंबुलेंस से सैफई मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया। बाइक पंजीकरण संख्या से मोबाइल नंबर पता कर परिजनों को जानकारी दी गई। रविवार सुबह इलाज के दौरान वीरेंद्र की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची चौबिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।