फोटो 15: जिला अस्पताल में भर्ती संदिग्ध डेंगू मरीज। संवाद
फोटो 16: पैथोलॉजी लैब पर खून की जांच कराने को खड़े मरीज। संवाद
जिला अस्पताल में भर्ती हैं चार मरीज, अब तक 19 मिले
संवाद न्यूज एजेंसी
इटावा। जिले में डेंगू के साथ अब मलेरिया ने भी दस्तक दे दी है। शनिवार को जिला अस्पताल की पैथोलॉजी लैब में 40 मरीजों ने डेंगू की जांच कराई, इनमें से डेंगू के पांच संदिग्ध मरीज मिले। एलाइजा जांच में डेंगू का एक मरीज मिला। 40 मरीजों ने मलेरिया की जांच कराई, इनमें से एक मरीज को मलेरिया होने की पुष्टि हुई। जिले में अब तक डेंगू के 19 मरीज मिल चुके हैं, इनमें से 15 संदिग्ध व चार डेंगू मरीज शामिल हैं।
एलाइजा जांच में ओढ़मपुर सैफई के 20 वर्षीय युवक विजय को डेंगू की पुष्टि हुई है। शनिवार को जिला अस्पताल के संक्रामक वार्ड में चार मरीज भर्ती थे। इनमें पक्का तालाब स्थित आरएसएस कार्यालय के संघ प्रचारक अनुराग भी शामिल हैं। जबकि कुदरैल के प्रदीप कुमार, बनकटी के अमित व किशनी के अभिषेक भर्ती हैं। इस वजह से पैथोलॉजी लैब में खून की जांच कराने वाले मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। कई दिनों से बुखार से ग्रसित मरीजों की डॉक्टर खून की जांच करा रहे हैं। बुखार के कई मरीजों में प्लेटलेट्स घटने की शिकायत आ रही है।
तृतीय तल पर स्थित आपदा वार्ड में संक्रामक वार्ड में बेड पर मच्छरदानी लगे होने के बावजूद पूरी तरह बंद होने की बजाए दिन में चारों ओर से खुली है। शनिवार को दूसरे संक्रामक वार्ड के मरीजों का हाल चाल लेने के लिए राउंड पर आए डॉ. अजय शर्मा ने बेड पर लगी मच्छरदानी खुली होने पर मरीजों से इसे हर समय बंद रखने को कहा। बताया कि डेंगू के मच्छर दिन के समय पनपते हैं, लिहाजा दिन में भी मच्छरदानी लगाए रहे और इसी के अंदर लेटे या बैठे।