बसरेहर। इटावा-बरेली हाईवे स्थित बसरेहर से राहिन लिंक मार्ग इन दिनों बदहाली का शिकार है। यह मार्ग एक माह से खुदा पड़ा है। इससे दस से अधिक गांवों के ग्रामीणों व राहगीरों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बावजूद इसके जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं।

बसरेहर को सैफई हवाई पट्टी मार्ग को जोड़ने वाली इस सड़क की लंबाई सात किमी है। यह सड़क निर्माणाधीन है। लगभग चार किमी सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। तीन किलोमीटर बची हुई सड़क का निर्माण कार्य दिवाली से बंद पड़ा है पर सड़क पूरी तरह से खुदी पड़ी है। ऐसे में राहगीरों को आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

ग्राम शेरपुर, नगला गेढ़, रमपुरा, लौहरई,नगला कछियान, रायपुरा समेत दस से अधिक गांव के लोगों को परेशानी हो रही है। जबकि इसी लिंक रोड से कुम्हाबर होते हुए बसरेहर क्षेत्र के लोग सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में मरीजों का इलाज कराने के लिए जाते हैं। अधीक्षण अभियंता नरेश चंद्र ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। संबंधित खंड के अधिकारियों को निर्देशित करके रुके काम को जल्द शुरू कराया जाएगा।

लोगों की बात

रमपुरा गांव के ग्रामीण बांकेलाल ने बताया कि ठेकेदार ने रोड को एक माह पहले ही खोद कर डाल दिया गया था। पेट्रोल पंप पर आने के लिए अब तीन किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता है। शेरपुर गांव के सुमित ने बताया कि उसके गांव से बसरेहर आने के लिए कोई अन्य मार्ग भी नहीं है, ऐसे में इस मार्ग से गुजरने की मजबूरी है। लोग गिरकर चुटहिल हो रहे हैं। पता नही कब इस समस्या से निजात मिलेगी। राहिन रोड पर पेट्रोल पंप के मैनेजर इदरीश ने बताया कि पहले तो जल जीवन मिशन वालों ने पाइप लाइन बिछाने के कारण सड़क की दुर्दशा कर दी थी। अब सड़क के निर्माण कार्य में हीलाहवाली परेशानी का सबब बन चुकी है। निजी स्कूल के डायरेक्टर योगेश राजपूत ने बताया कि सड़क खुदी होने की वजह से स्कूल तक बच्चो को पहुंचने में बहुत परेशानी हो रही है। साइकिल से आने वाले कई बच्चे रोड पर गिरकर चुटहिल हो चुके हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *