इटावा। संयुक्त जिला अस्पताल परिसर में पीपीपी मॉडल पर संचालित सीटी स्कैन मशीन के एक महीने बाद ठीक होने पर मरीजों को बड़ी राहत मिली है।

29 अगस्त को सीटी स्कैन मशीन की एक्सरे ट्यूब खराब हो गई थी। इस वजह से रोजाना करीब 60 से 70 मरीजों को बिना सीटी स्कैन कराए लौटना पड़ रहा था। करीब दो महीने पूर्व सैफई मेडिकल कॉलेज की सीटी स्कैन मशीन खराब होने पर सैफई के मरीज भी यहीं सीटी स्कैन कराने आ रहे थे। सीटी स्कैन सेंटर के प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि सीटी स्कैन मशीन की एक्सरे ट्यूब जापान से आने पर इंजीनियर ने लगा तो मशीन ने काम करना शुरू कर दिया है।

शुक्रवार को करीब एक महीने के बाद 15 मरीजों के सीटी स्कैन किए गए। बताया कि अगस्त महीने में लगभग 1600 सीटी स्कैन किए गए थे। लगातार प्रयास किए जाने के बाद मशीन ठीक होने पर अब मरीजों की परेशानी भी दूर हो गई। जिला अस्पताल परिसर 29 सितंबर 2019 को सीटी स्कैन मशीन का शुभारंभ हुआ था। यहां मरीजों को जिला अस्पताल से एक रुपये का पर्चा बनवाने और डॉक्टर की ओर एक फार्म भर देने के बाद सीटी स्कैन होता है। मशीन के फिर से काम करने पर सीटी स्कैन कराने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर देखने को मिलेगी। प्रभारी विपिन के अनुसार इटावा के अलावा औरैया, मैनपुरी आदि जनपदों से भी मरीज सीटी स्कैन कराने आते हैं।

एसडीएम ने चेक किया अल्ट्रासाउंड सेंटर

ताखा। ब्लॉक क्षेत्र में कस्बा ऊसराहार में एसडीएम ताखा देवेंद्र कुमार पांडे व सीएचसी अधीक्षक डॉ. उदय प्रताप सिंह ने अल्ट्रासाउंड सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान करीब सात मरीज मिले, जो अल्ट्रासाउंड कराने के लिए केंद्र पर मौजूद मिले। उनके अभिलेखों को चेक किया गया। एसडीएम ताखा देवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि अल्ट्रासाउंड सेंटर का शासन के निर्देश पर निरीक्षण किया गया, व्यवस्थाएं सही मिलीं। कुछ कमियां है, जिन्हें ठीक कराने का संचालक को निर्देश दिए गए। (संवाद)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *