संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Fri, 01 Sep 2023 12:22 AM IST
इटावा। सीएसडी कैंटीन से एलईडी टीवी चोरी करने वाले दो चोरों सहित सात खरीदारों को फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से 12 एलईडी टीवी भी बरामद हुईं। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद उन्हें जेल भेज दिया।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि राजीव कुमार यादव निवासी मैनपुरी ने 30 अगस्त को फ्रेंड्स कालोनी थाने में दी तहरीर में बताया कि विजयनगर चौराहा के पास स्थित सीएसडी कैंटीन में काम करने वाले दीपक शर्मा, अमित कठेरिया व सतेंद्र यादव ने अज्ञात लोगों के साथ मिलकर 23 एलईडी टीवी चोरी कर ली थी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रही थी। बुधवार रात को प्रभारी निरीक्षक अपनी टीम के गश्त पर थे तभी मुखबिर ने बताया कि चोरी में नामजद लोग कोकपुरा से मंडी की ओर जा रहे हैं। तत्काल घेराबंदी कर पुलिस ने दीपक शर्मा व अमित कठेरिया को गिरफ्तार कर लिया। जबकि सतेंद्र यादव भागने में सफल रहा।
पुलिस ने जब पकड़े गए लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह लोग सीएसडी कैंटीन की छत के रास्ते से एलईडी चोरी कर लोगों को बेच देते हैं। वह सात लोगों को एलईडी बेच चुके हैं। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी की एलईडी खरीदने वाले ज्ञानेंद्र शर्मा निवासी कोकपुरा, भूरे निवासी पचावली, राघवेंद्र राजपूत निवासी कसौआ, सौरभ निवासी अल्का पुरी, राज कुमार पोरवाल निवासी कटरा साहब खां व रसीद उसका पुत्र नसीम निवासी कटरा पुर्दल खां को भी गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी की 12 एलईडी बरामद हुई। पुलिस ने पकडे़ सभी लोगों को आवश्यक कार्रवाई के बाद उन्हें जेल भेज दिया। एसएसपी ने चोरी का खुलासा करने वाली टीम को 15 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।