फोटो 26::::::बाजार में एक दुकान पर जांच करती जीएसटी की एसआईबी टीम। संवाद

क्रासर

– करीब सात घंटे की जांच में 5.32 लाख रुपये टैक्स बकाया मिला

संवाद न्यूज एजेंसी

इटावा। शहर के बड़े व्यवसायी की मुख्य बाजार स्थित दो फर्मों पर जीएसटी की एसआईबी की टीम ने छापेमारी की। इससे खलबली मच गई। करीब छह घंटे तक चली जांच पड़ताल में पांच लाख 32 हजार रुपये का टैक्स बकाया निकलने पर अधिकारियों ने नोटिस जारी करके जुर्माना जमा करने के निर्देश दिए हैं।

शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे जीएसटी कमिश्नर चरण सिंह एवं डिप्टी कमिश्नर धीरज राय के नेतृत्व में 10 सदस्यीय टीम मैसर्स सनेह एजेंसी, नेपाली बाबा इंटरप्राइजेज पर छापेमारी की। टीम ने सिगरेट, चिप्स आदि के स्टॉक रजिस्टर समेत जीएसटी के अन्य मामले की जांच की। करीब छह घंटे तक चली जांच पड़ताल में सिगरेट के स्टॉक में कुछ हेराफेरी मिली। इसका करीब पांच लाख 32 हजार रुपये का स्टॉक बकाया पाया गया। छापेमारी से शहर में खलबली मची रही। एक टीम ने कालीवाहन मंदिर के पास स्थित गोदाम पर भी जाकर जांच पड़ताल की। दोनों ही फर्म गुंजन शुक्ला नाम के कारोबारी की हैं। उनके कई प्रकार एजेंसियां हैं, जिसमें अंकल चिप्स, कैंडी, फोर स्क्वायर सिगरेट जैसी एजेंसियां हैं। जानकारी पर व्यापार मंडल नेता आलोक दीक्षित, रिषी पोरवाल, कामिल कुरैशी, संजय वर्मा, देव गुप्ता सहित कई व्यापारी भी मौके पर पहुंच गए। डिप्टी कमिश्नर धीरज राय ने बताया कि जांच पड़ताल में सिगरेट का स्टॉक में कुछ गड़बड़ी मिली है। पांच लाख 32 हजार का टैक्स बकाया पाया गया है। नोटिस जारी करके जल्द जमा करने के निर्देश दिए गए हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *