भरथना। नगर के एसएवी इंटर कॉलेज में आयोजित जनपदीय फुटबॉल प्रतियोगिता में अंडर-19 बालक वर्ग में एसएवी इंटर कॉलेज भरथना ने इस्लामिया इंटर कॉलेज को 7-0 से हराकर जीत दर्ज की। इस्लामिया इंटर कॉलेज की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 बालिका वर्ग में एसएसवी इंटर कॉलेज भरथना की टीम प्रथम व द्वितीय स्थान पर रही। अंडर 14 बालक वर्ग में एसएवी इंटर कॉलेज भरथना प्रथम व चौधरी जसवंत सिंह इंटर कॉलेज नगला छोटे द्वितीय स्थान हासिल किया।

जनपदीय फुटबॉल प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि दीपक कुमार यादव शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक भरथना ने शुभारंभ किया। अध्यक्षता प्रबंध समिति के अध्यक्ष बृजमोहन मिश्रा ने की। संयोजक डाॅ. शैलेंद्र कुमार प्रधानाचार्य एसएवी इंटर कॉलेज भरथना ने प्रतियोगियों का सम्मान एवं खिलाड़ियों को ट्राफी व मेडल पहनाकर हौसला अफजाई की।

मुख्य निर्णायक की भूमिका में व्यायाम शिक्षक जगदीश चंद्र गौतम, पवन चतुर्वेदी रहे। जिला क्रीड़ा उप सचिव हिमांशु यादव, जिला क्रीड़ा सचिव नरदेव आर्य और मनोज कुमार यादव व्यायाम शिक्षक की मौजूद रहकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

प्रतियोगिता में सीनियर बालक वर्ग अंडर-19 एस ए वी इंटर कॉलेज भरथना, प्रकाश इंटर कॉलेज भरथना, राजकीय इंटर कॉलेज इटावा, चौधरी जसवंत सिंह इंटर कॉलेज नगला छोटे, इस्लामिया इंटर कॉलेज इटावा ने भाग लिया। अंडर 14 वर्ग में बालक एसएवी इंटर कॉलेज भरथना, चौधरी जसवंत सिंह इंटर कॉलेज नगला छोटे ने प्रतिभाग किया।

अंडर-19 बालिका वर्ग में एसएवी इंटर कॉलेज भरथना के जूनियर व सीनियर ने प्रतिभाग किया। विद्यालय के शिक्षक अनिल कुमार चौधरी, रितेश चतुर्वेदी, राजेश सिंह, हृदेश कुमार यादव (प्रधान लिपिक) अन्य शिक्षक साथियों का एवं कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन आशुतोष कुमार सिंह ने किया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *