संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Fri, 13 Oct 2023 12:26 AM IST
इटावा। बकेवर में व्यासपुर के समीप चल रहे मिट्टी खनन की सूचना मिलने पर एसडीएम भरथना ने मौके पर जेसीबी सहित चार ट्रैक्टरों को पकड़कर थाने में खड़ा कराया। मालिक से जल्द से जल्द रॉयल्टी सहित अन्य जरूर कागजात दिखाने के निर्देश भी दिए।
व्यासपुर गांव के समीप जेसीबी से मिट्टी के अवैध खनन की सूचना पर एसडीएम भरथना कुमार सत्यमजीत व थाना प्रभारी अमित कुमार मिश्रा ने पुलिस फोर्स के साथ छापा मारा और एक जेसीबी व चार ट्रैक्टरों को पकड़ लिया। एसडीएम भरथना कुमार सत्यम जीत ने बताया कि सूचना मिली थी कि जेसीबी से खनन हो रहा है। मौके पर कागज नहीं दिखा पाने पर वाहनों को कब्जे में ले लिया है। शुक्रवार तक पेपर नहीं दिखाने पर कार्रवाई की जाएगी।