फोटो 31:::::मालगोदाम रोड पर बने स्टैंड पर खड़े ऑटो। संवाद

ऑटो स्टैंडों की व्यवस्था लागू, जाम की समस्या से मिलेगी निजात

क्रासर

-शहर में पांच स्टैंड और ऑटो के 21 रूट किए गए हैं तय

संवाद न्यूज एजेंसी

इटावा। शहर में ऑटो स्टैंडों की व्यवस्था प्रशासन की ओर से लागू करा दी गई है। इससे अब जाम से जल्द ही शहरवासियों को राहत मिल सकेगी। वहीं लोगों को एक निश्चित स्थान से संबंधित स्थान के ऑटो मिल सकेंगे।

शहर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए परिवहन विभाग की ओर ऑटो स्टैंडों और ऑटो के रूटों का निधाZरण किया गया था। कुल पांच रूटों पर स्टैंड बनाकर 21 रूटों पर ऑटो आने जाने के लिए उनका रूट तय किया था। यातायात पुलिस के सहयोग से प्रशासन ने अब इस व्यवस्था को अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया है। मालगोदाम रोड, अंबेडकर चौराहे और पक्का बाग तिराहे के स्टैंडों पर वाहन खड़े होना शुरू हो गए हैं। वहीं दो स्टैंडों पर भी जल्द ही ऑटो खड़े कराए जाएंगे। सभी रूटों पर चलने वाले ऑटो पर संबंधित रूट का कोड भी डाला गया है। ऐसे में यात्रियों को अब परेशान होन की जरूरत नहीं पड़ेगी। एआरटीओ बृजेश यादव ने बताया कि ऑटो स्टैंड की व्यवस्था को लागू करा दिया गया है। जल्द ही पांचों स्टैंड सक्रिय नजर आएंगे। इससे लोगों को जाम से निजात मिल सकेगी।

फोटो 33::::

29 वाहन चालकों का कराया नेत्र परीक्षण:::

इटावा। सड़क सुरक्षा पखवाड़ के छटवे दिन जनपद के विभिन्न स्थानों पर वाहन चालकों को रोककर राग साइड ड्राइविंग, नशे की हालात में वाहन न चलाने, वाहन को ओवरस्पीड में न चलाने के लिए, दो पहिया वाहन चालकों को हेल्मेट एवं चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने के लिए जागरूक किया गया। वहीं जिला चिकित्सालय के डाॅ. एमआर यादव एवं डाॅ. नीरज के सहयोग से 29 वाहन चालकों, परिचालकों का नेत्र परीक्षण कराया गया। चेकिंग के दौरान विभिन्न वाहनों को चेक करके कुल 90 वाहनों का चालान करके चार लाख 20 हजार का जुर्माना लगाया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *