इटावा। इकदिल पुलिस ने ऑनलाइन सट्टेबाजी कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एप से सट्टेबाजी कराने वाले गिरोह के नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 45 हजार रुपये, मोबाइल प्रिंटर, मोबाइल में ई-सट्टा पर्ची सहित अन्य सामान बरामद हुआ है।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि थाना प्रभारी दीपक कुमार को मिली कि कस्बा के मोहल्ला जुलाहापुरी में कुछ लोग एक मकान में जुआ व सट्टा खेल रहे हैं। इस सूचना पर उन्होंने अपनी टीम के साथ मकान पर छापा मारा। छापे के दौरान पुलिस ने नौ लोगों को पकड़ लिया। तलाशी में उनके पास से 45,450 रुपये नकद, आठ मोबाइल, मोबाइल में 40 ई-सट्टा पर्ची, दो मोबाइल प्रिंटर 23 प्रिंट आउट के अलावा अन्य सामान बरामद हुआ।
पकड़े गए लोगों ने अपने नाम शाकिर हसनपुर चांद खां थाना फफूंद औरैया, इकदिल के जुल्हापुरी मोहल्ला के निजामुद्दीन,राजू, शोएब, अश्वनी, सोनू गुप्ता निवासी छोटा दरवाजा, देवेंद्र सिंह निवासी मोहल्ला गुलियात, वसीम मोहल्ला ठेर, रिजवान छिपैटी बताया। एसएसपी ने बताया कि एक एप के जरिए देश के कई जगह के लोगों के साथ ऑनलाइन सट्टा लगवाते थे। पकडे़ गए सभी लोगों को आवश्यक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया।