संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Thu, 10 Aug 2023 11:54 PM IST
ताखा। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक गलियारा बनाने के लिए कवायद शुरू हो गई है। गुरुवार को लखनऊ से आई यूपीडा की टीम ने जिले में पहुंचकर संभावित जगह देखी। अधिकारियों ने प्रशासनिक अधिकारियों को अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं।
शासन के निर्देश पर यूपीडा के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर उरई, जालौन और इटावा के ताखा समेत पांच जगहों पर जमीन का निरीक्षण किया गया। यूपीडा के वरिष्ठ भूमि अधिग्रहण अधिकारी सियाराम मौर्य ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 280 ककराई के पास पहुंचकर जमीन का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बताया कि औद्योगिक गलियारा के लिए यूपीडा 100 हेक्टेयर से 250 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण करेगी। इसके लिए जमीन को मानक के आधार पर अधिग्रहण किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान एसडीएम देवेंद्र कुमार पांडे, नायब तहसीलदार ताखा सूरज प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार भरथना संपूर्ण कुलश्रेष्ठ समेत नायब तहसीलदार बिधूना आदि शामिल रहे।
यूपीडा के अनुसार जमीन को औद्योगिक गलियारा के लिए लैण्ड बैंक बनाया जाएगा। इसमें वह भूमि चयनित की जाएगी जो एक्सप्रेसवे के उतरने चढ़ने वाले कट के आसपास होगी। साथ ही जमीन पर बाढ़ क्षेत्र में ना आती हो साथ ही जमीन पर कोई आबादी नहीं हो। एसडीएम ताखा देवेंद्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि जमीन को यूपीडा के अधिकारियों की ओर से निरीक्षण किया गया है। जमीन का प्रस्ताव भेजा जाएगा। चयनित होने पर जमीन को अधिग्रहण किया जाएगा।