संवाद न्यूज एजेंसी

इकदिल (इटावा)।

आगरा कानपुर नेशनल हाईवे पर सराय जलाल ओवरब्रिज के ऊपर ट्रक की टक्कर से कंटेनर पलटकर बीच डिवाइडर पर गिर गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और केबिन में चालक और परिचालक बुरी तरह से फंस गए। पुलिस और स्थानीय लोगों कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला। हादसे के दौरान इटावा से कानपुर लेन करीब दो घंटे बाधित रही।

शनिवार सुबह करीब पांच बजे लोहे के पाइप लादकर अलीगढ़ से कानपुर जा रहा ट्रक सराय जलाल ओवरब्रिज के ऊपर आगे चल रहे कंटेनर में पीछे से घुस गया। जिसमें कंटेनर डिवाइडर और दोनोंं रोड के बीचों-बीच पर पलट गया जिसमें ट्रक का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रक ओवरब्रिज से लुढ़कते हुए करीब डेढ़ सौ मीटर तक पीछे आ गया।

ट्रक के केबिन में चालक लवकुश (30) पुत्र रमेश निवासी सुलतानपुर गांव थाना सिकंदराराऊ हाथरस और परिचालक हसन (18) पुत्र भूरे निवासी नगला पवल एटा बुरी तरह फंसकर करीब डेढ़ घंटे तक केबिन में फंसे रहे। हादसा होते ही कंटेनर चालक और परिचालक मौके से भाग गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस व दमकल टीम ने ट्रक के केबिन में फंसे चालक व परिचालक को कड़ी मशक्कत के बाद करीब डेढ़ घंटे बाद बाहर निकाला। और एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया।

हादसा होते ही हाईवे पर करीब दो घंटे तक जाम की स्थिति रही। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रक और कंटेनर को रोड से हटवाकर यातायात को सामान्य रूप से शुरू कराया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *