फोटो संख्या 14 मुठभेड़ में घायल बदमाश पिंकल व मौजूद पुलिस। संवाद
फोटो संख्या 15 घटनास्थल पर पड़ी आरोपी की बाइक। संवाद
– चेकिंग के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंका
– पैर में लगी गोली, घायल को भर्ती कराया, फरार की तलाश में
संवाद न्यूज एजेंसी
इटावा। गैंगस्टर में फरार 10 हजार के इनामी ने चेकिंग के दौरान चौबिया पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि साथी पुलिस को चकमा देकर भाग निकला।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे की सर्विस रोड पर लाहौरीपुरा गांव के मंगलवार रात करीब 11 बजे बाइक सवार दो युवक गश्त पर घूम रही पुलिस को देखकर नगला पाए की तरफ भागने लगे। पीछा करने पर आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली पिंकल यादव निवासी बिजनौर थाना सौरिख, कन्नौज के पैर में गोली में लग गई।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके अस्पताल ले जाया गया। यहां पूछताछ में आरोपी ने अपने साथी का नाम सोनू निवासी गांव नगला मोतीराम थाना चौबिया बताया। पुलिस छानबीन में पकड़ा गया आरोपी पर गैंगस्टर की कार्रवाई सौरिख थाना पुलिस की ओर से की गई। फरार चलने की वजह से उसपर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था।
एसओ मंसूर अहमद ने बताया कि आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगे थे। घेराबंदी पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई करके एक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से एक तमंचा, दो कारतूस, दो खोखे व बाइक बरामद की है।