फोटो 14::::चकरनगर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में समस्याएं सुनते डीएम, एसएसपी व डीएफओ। संवाद

– संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम-एसएसपी ने सुनीं समस्याएं

संवाद न्यूज एजेंसी

चकरनगर। तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन कराया गया। इसमें डीएम-एसएसपी के सामने अवैध कब्जों और सरकारी योजनाओं का लाभ न मिलने की शिकायतें आईं।

शनिवार को तहसील दिवस में डीएम अवनीश राय और एसएसपी संजय कुमार के समक्ष 54 शिकायतें आईं। इनमें से 11 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। चकरनगर कस्बा निवासी शिव दयाल राठौर ने हैंडपंप रीबोर कराने, कस्बा निवासी गौरव जैन ने शस्त्र लाइसेंस बनवाने, गंगाराम ग्राम बछेड़ी ने संरक्षित जंगल की भूमि को अवैध कब्जे से रोकने, धीरेंद्र बहादुरघार ने खतौनी में नाम बदलवाने, जगत सिंह ग्राम जोनानी ने अवैध कब्जा की शिकायतें कीं।

पीठासीन अधिकारी ने संबंधितों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का आदेश दिया। डीएम ने पशुपालकों को फ्री सीमन न उपलब्ध होने पर सीवीओ मनोज पांडे को जमकर फटकार लगाई। डीएफओ सामाजिक वानिकी अतुल कांत शुक्ला, सीएमओ गीताराम सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी सीमा त्रिपाठी, डीपीआरओ बनवारीलाल सिंह, एसडीएम विजय शंकर तिवारी, सीओ राकेश कुमार वशिष्ठ, तहसीलदार विष्णु दत्त मिश्र सहित सभी विभागों के जिम्मेदार मौजूद रहे।

फोटो 15::::रामबेटी।

एक साल में नहीं मिला सीएम किसान दुर्घटना बीमा का लाभ

विधवा रामबेटी निवासी सोनेकापुरा ने जिलाधिकारी से रोते बिलखते हुए कहा कि साहब, मेरे पति की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। एक वर्ष से विभाग के चक्कर काट रही हूं अभी तक मुख्यमंत्री किसान दुर्घटना बीमा का धन प्राप्त नहीं हुआ। दो छोटे छोटे बेटे हैं। परिवार का भरण पोषण करने में भारी परेशानी हो रही हैं। डीएम ने जांच कर विधवा को शीघ्र मुख्यमंत्री किसान बीमा दिलाने के एसडीएम को निर्देश दिए।

फोटो 16::::अखिलेश।

साहब दिव्यांग हूं, फिर भी शौचालय के दर-दर भटक रहा:::::

दिव्यांग अखिलेश कुमार निवासी हरोली बहादुरपुर ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि पैर से दिव्यांग होने के बाद भी शौचालय का लाभ नहीं मिल रहा है। वर्षा के समय खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है। कई बार गिरकर चुटहिल भी हो चुका हूं। मेरा गांव जंगल के किनारे बसा हुआ है। जहां तेंदुआ का भी डर सताता रहता है। साहब, मुझे शौचालय दिलवा दो, इससे मेहरबानी होगी।

फोटो 17::::चंद्रभान सिंह।

छह माह से लापता बहन का नहीं लगा पता::::

चंद्रभान सिंह निवासी पहाड़पुर ने शिकायतकी कि मेरी 20 वर्षीय बहन छह माह की मासूम के साथ शुक्रवार दोपहर लखना गई थी। वह अभी तक घर नहीं लौटी और न ही ससुराल पहुंची। वह लापता हो गई है। थाने पर मेरी सुनवाई नहीं हुई। इसलिए आपके पास आया हूं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा ने तत्काल थाना लवेदी को मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित को मदद का भरोसा दिया।

फोटो 18:::किशुम सिंह।

नशा कराकर करा ली जमीन अपने नाम:

दिव्यांग किशुम सिंह निवासी डिभोली ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि मुझे नशे में करमेरी जमीन को नाम करा लिया है। मैं कई बार तहसील दिवस में शिकायत दर्ज करा चुका हूं। अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। मुझसे कहा कि एक बीघा जमीन नाम हो रही हैं, लेकिन पूरी जमीन नाम करा ली है। साहब मेरी मदद करो। दिव्यांग होने के कारण मुझे व परिवार के खाने के लाले पड़ रहे हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *