संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Fri, 08 Sep 2023 12:15 AM IST
इकदिल। थाना क्षेत्र के नगला खादर में बुधवार को हुई किसान और उसकी भैंस की मौत के मामले में पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया। अरविंद कुमार (50) पुत्र ख्यालीराम अपनी भैंस को लेकर नहर के पास चराने के लिए गए थे। तभी वहां पर खेत में लगे कटीले तारों में उतरे करंट की चपेट से अरविंद व उसकी भैंस की मौत हो गई थी। जिसमें परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के बाद भरथना मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया था। जिसमें पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के समझाने के बाद शाम को जाम खोला गया था। जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गोदाम मालिक सतेंद्र पाल के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।(संवाद)
