बकेवर। मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत लखना नगर पंचायत के तत्वावधान में अमृत कलश यात्रा निकाल कर घर-घर से मिट्टी एकत्रित कर कलश में सहेजी गई।
मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत नगर पंचायत लखना ने अमृत कलश यात्रा निकाली गई। इसका शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष गणेश शंकर पोरवाल ने किया। नगर पंचायत कार्यालय से शुरू हुई यात्रा नगर में भ्रमण करती हुई नगर पंचायत कार्यालय पर आकर समाप्त हुई। यात्रा में नगर पंचायत अध्यक्ष हाथों में अमृत कलश थामकर दरवाजे-दरवाजे एक चुटकी मिट्टी सहेजने का कार्य कर रहे थे।
वहीं, यात्रा में शामिल सभासद डॉ. सुधीर पांडे, शिवकुमार सिंह चौहान, दिनेश उर्फ छैया कुशवाह, प्रताप सिंह पाल, आफताब आलम, विशाल सोनी, रेखा देवी, रीना कुमारी, महेश, सत्यवती, रंजना देवी आदि देश भक्ति से ओत-प्रोत नारे लगाकर यात्रा में शामिल लोगों का उत्साह वर्धन कर रहे थे।
ईओ संजय कुमार ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के समापन समारोह के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश-मिट्टी को नमन वीरों का वंदन से संबंधित अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया जा रहा। नगर में हर घर से एक मुट्ठी मिट्टी तथा एक मुट्ठी चावल लेकर अमृत कलश में डाले गए। नगर पंचायत से दो कलश भर कर अमृत कलश यात्रा के लिए भेजे गए हैं।