फोटो 22::::कलक्ट्रेट सभागार में बैठक लेते एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव। संवाद

– एडीएम ने कलक्ट्रेट सभागार में बैठक करके दिए दिशा निर्देश

संवाद न्यूज एजेंसी

इटावा। कल से यानी 27 सितंबर से विशेष मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसकी तैयारियों को लेकर सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में बैठक की गई। इसमें उन्होंने अभियान को बेहतर ढंग से चलाने के निर्देश दिए।

एक जनवरी 2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए जनपद के मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ पुनरीक्षण के संबंध में विचार-विमर्श के लिए बैठक की गई।

इसमें एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार 27 अक्टूबर से 9 दिसंबर तक मतदाता जागरूकता अभियान का विशेष अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि नए मतदाताओं में महिलाओं को अवश्य जोड़ा जाए। बीएलओ के माध्यम से अभियान चलाकर महिलाओं को जागरूक भी किया जाए।

चेताते हुए कहा कि अगर बीएलओ उपस्थित नहीं रहते हैं तो आप तत्काल सूचित करें। उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। बताया कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के दिशा निर्देशानुसार बूथ लेवल एजेंट की ओर से एक बार में 10 और पूरी पुनरीक्षण अवधि में कुल 30 फॉर्म आवश्यक घोषणा पत्र के साथ जमा कराए जा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं के लिए वर्तमान मतदाता सूची में समय-समय पर अपना नाम चेक करने तथा अग्रिम अपेक्षित कार्रवाई करें। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत कांग्रेस जिलाध्यक्ष मलखान सिंह, सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव, जिला महासचिव रविंद्र कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार आदि मौजूद रहे।

कंट्रोल रूम से लें जानकारी

मतदाताओं द्वारा अपना नाम देखने के लिए निम्नवत व्यवस्थाएं की गई हैं । उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुपालन में जनपद स्तर पर पुनरीक्षण- 2024 एवं आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के लिए डिस्टिक कंट्रोल रूम सेंटर स्थापित किया गया है ,जो दिनांक 27 सितंबर से क्रियाशील रहेगा। इसमें किसी पुनरीक्षण की किसी प्रकार की जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर- 1950 पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *