संवाद न्यूज एजेंसी
भरथना। मोहल्ला गिहार में संचालित कान्हा गोशाला का शनिवार को ईओ ने निरीक्षण किया। गोशाला में गंदगी देखकर ईओ ने नाराजगी जताई। गोशाला प्रभारी को जिम्मेदार कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है।
नगर के मोहल्ला गिहार नगर में नगर पालिका परिषद की ओर से संचालित कान्हा गौशाला का शनिवार को अधिशासी अधिकारी विनय कुमार मणि त्रिपाठी ने निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गोशाला में गंदगी एवं गोशाला के समीप गोबर जहां-तहां फैले होने पर संबंधित कार्मिक के विरुद्ध कार्रवाई के लिए गोशाला प्रभारी मोहित यादव को निर्देशित किया।
स्पष्ट किया कि गोशाला में संरक्षित गोवंशों का भरण पोषण ठीक प्रकार से हो किसी प्रकार की कोई कमी न रहे। गोशाला में साफ सफाई की व्यवस्था ठीक रखी जाए। निरीक्षण के दौरान गोशाला में 105 गोवंश संरक्षित मिले। इस पर भी उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। कहा कि गोनगर में छुट्टा विचरण कर गोवंशों को संरक्षित करके संख्या में इजाफा किया जाए। निरीक्षण के समय पालिका कर्मी आदित्य प्रताप सिंह भादौथ्रया, गोशाला प्रभारी मोहित यादव आदि मौजूद रहे।