संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा

Updated Thu, 17 Aug 2023 12:55 AM IST

जसवंतनगर। यमुना नदी पुल पर कार की टक्कर से बाइक सवार महिला उछलकर रेलिंग पार कर करीब 50 फीट नीचे नदी में जा गिरी। पुलिस व ग्रामीणों ने ड्रम में रस्सी बांधकर महिला को नदी से बाहर निकाला। कार की टक्कर से घायल हुए बाइक सवार तीन लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

आगरा जिले के चित्राहाट थाना क्षेत्र के गांव गढ़वार के रहने वाले रमेश (50) पुत्र बादाम सिंह अपनी पत्नी गुड्डी देवी (45) व अपनी पत्नी की भतीजी सोखा गांव की रहने वाली वर्षा (14) पुत्री राघवेंद्र सिंह को लेकर गढ़वार गांव से सोखा जा रहे थे। जैसे ही वह कचौरा घाट यमुना नदी पुल पर पहुंचे तभी सामने से आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक पर पीछे बैठी गुड्डी देवी उछलकर करीब 50 फीट ऊंचे पुल से यमुना नदी के पानी में जा गिरी और पानी के तेज बहाव में बहने लगी। इसे ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी और वहां पर मौजूद ग्रामीण महिला को बचाने प्रयास करने लगे तब तक मौके पर बॉर्डर स्थित दोनों जिलों के थानों की पुलिस पहुंच गई। पुलिस व ग्रामीणों ने रस्सी के सहारे प्लास्टिक के ड्रमों को बांधकर कुछ गोताखोरों को यमुना नदी में कूद गए। तब तक महिला बहकर लगभग एक किलोमीटर तक आगे निकल गई थी। इसे तत्काल गोताखोरों ने पकड़ लिया और ड्रमों के ऊपर बैठा कर रस्सी के सहारे खींचकर बाहर किनारे पर लाए।

पुलिस ने बदहवास हालत में महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे के दौरान रमेश चंद्र और किशोरी पुल के ऊपर ही गिर गए थे। जिसमें रमेश चंद और किशोरी के गंभीर चोटें आईं उन्हें भी जिला अस्पताल में पुलिस ने एंबुलेंस से भेज दिया। घटनास्थल पर एसओ बलरई जयप्रकाश पहुंचे और कार और बाइक को कब्जे में लेकर थाने पहुंचाया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *