संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Thu, 14 Sep 2023 11:49 PM IST
इटावा। फ्रेंड्स कालोनी थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला से करीब ढाई माह बाद पुलिस एक किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर पाई है। पुलिस ने किशोरी को उसके परिजनों को सौंप दिया। आरोपी के पास से एक तमंचा व दो कारतूस भी बरामद हुए।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि चार जुलाई को फ्रेंड्स कालोनी क्षेत्र के एक मोहल्ला से एक युवक ने किशोरी को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म किया था। किशोरी की मां ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मोहल्ले के ही सिकंदर उर्फ आमिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस तभी से किशोरी को बरामद करने के प्रयास में लगी हुई थी। गुरुवार सुबह प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार ने टीम के साथ आमिर को हाईवे की सर्विस रोड से गिरफ्तार कर किशोरी को खोज लिया। तलाशी में आमिर के पास से एक तमंचा कारतूस भी बरामद हुए। आवश्यक कार्रवाई के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया।