फ़ोटो संख्या 27: भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की रैली में शामिल ट्रैक्टर। संवाद

क्रासर

मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा

संवाद न्यूज एजेंसी

भरथना। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) खेत की पगडंडी से देश की राजधानी की सड़कों पर अपनी मांगों को लेकर समय-समय पर आंदोलन करती रहती है। जब देश कोरोना काल जैसी महामारी से त्रस्त था और देश के सभी औद्योगिक धंधे से लेकर सेवाएं पूर्ण रूप से ठप हो चुकी थीं, उस कठिन समय में भी देश के किसान-कमेरे वर्ग ने देश को निराश नहीं किया।

यह बात यूनियन के जिला उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने शुक्रवार को कही। उन्होंने नगर क्षेत्र अन्तर्गत मोतीगंज, तिलक रोड़, मंडी रोड, पुराना भरथना, बालूगंज मार्ग, जवाहर रोड समेत प्रमुख मार्गों पर ट्रैक्टर रैली निकालकर मुख्यमंत्री को संबोधित 11 सूत्री मांग पत्र नायब तहसीलदार संपूर्ण कुलश्रेष्ठ को सौंपा। कहा कि कोरोना काल के दौर मेंं किसानों ने देश को अन्न उत्पादन करके दिया और संकट के दौर से बाहर निकाला, लेकिन खेती पर बढ़ता खर्च और फसल का वाजिब भाव न होना किसान को कर्ज की ओर ले जाने पर मजबूर कर रहा है। किसान भूमि को बंधक करके बैंकों से ऋण ले रहा है। इससे उसकी भूमि बैंकों में बंधक हो चुकी है। परिवार का पालन-पोषण उसके लिए भविष्य में चुनौती बन गया है।

किसान हित में यूनियन की मांग है कि प्रदेश सरकार ने किसानों से सिंचाई की मुफ्त बिजली का जो वायदा किया उसे पूरा किया जाए। निजी नलकूपों से मीटर लगवाने की प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से रोकने और पूर्व में निजी नलकूप का कनेक्शन लेने पर 300 मीटर विद्युत लाइन विभाग की ओर से किसान को मिलती थी। इसे दोबारा से लागू किया जाए। गन्ने की खेती पर बढ़ते हुए खर्च को देखते हुए प्रदेश सरकार 500 रुपये प्रति क्विंटल गन्ने का भाव घोषित करें। गन्ने के भुगतान की डिजिटल व्यवस्था की जाए। कई चीनी मिलों पर अभी भी करोड़ों रुपये का गन्ना भुगतान बाकी है, जिसे लेकर किसान मिल परिसर में लगातार धरना- प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों का बकाया भुगतान जल्द से जल्द कराया जाए। विकसित देशों की तरह खाद-बीज व कीटनाशक के क्षेत्र समेत अन्य क्षेत्रों में किसानों के नाम पर उद्योगों को दी जा रही सब्सिडी सीधे किसानों को दी जाए। सूखे व बाढ़ की चपेट में आए जनपदों का मैदानी सर्वे किया जाए और किसानों की नष्ट हुई फसलों का तत्काल प्रभाव से मुआवजा दिया जाए।इस दौरान यूनियन के सचिव प्रमोद यादव,ब्लॉक अध्यक्ष राम किशन लंबे,युवा तहसील अध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव,कल्लू यादव, शिवम यादव, मनीष यादव,सुदेश यादव,विशाल,धर्मेंद्र यादव,रामशरण,आमोद यादव, बंटी शाक्य व जगत सिंह आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *